black Remu's

सिडनी में घर में लगी भीषण आग में तीन बच्चों की मौत

सिडनी में घर में लगी भीषण आग में तीन बच्चों की मौत

एजेंसी/सिडनी-ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी सिडनी में एक घर में लगी भीषण आग में तीन बच्चों की मौत हो गई जिनमें एक दस महीने की लड़की और दो और चार साल के दो लड़के शामिल हैं। न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) राज्य की पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एनएसडब्ल्यू पुलिस ने एक रिपोर्ट में बताया कि शनिवार देर रात स्थानीय समयानुसार करीब एक बजे घर में आग लगने की सूचना मिलने के बाद फ्रीमैन स्ट्रीट, लालोर पार्क में आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि तीनों बच्चों की औपचारिक पहचान अभी नहीं हो पाई है।

Comments are closed.

Related post
Mahatma Gandhi Jayanti 2024 quotes in hindi

Mahatma Gandhi Jayanti 2024 quotes in hindi भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता और अहिंसा के प्रतीक हैं। यह

Read More