साइट इनकम के वे तरीके जो आएगे आपके काम
जॉब– के फिक्स शेडयूल के बाद कई बार समय बचने पर कई युवा साइट अरनिंग करना चाहते है या पढ़ाई के साथ साइट अरनिंग की कोशिश करते है कई ऐसे तरीके है जो आपको इनका मौका देते है इन्हे अपने इन्टरेस्ट से चुन सकते है आइए जानते है ऐसे ही साइट अरनिंग के तरीके |
क्या है पैसिव या फिर साइड इनकम ?
साइड इनकम को पैसिव मनी भी कहते हैं। यह वह कमाई है, जिसके लिए फुल टाइम काम नहीं करना पड़ता। अपना मुख्य काम करते हुए थोड़ा सा समय निकालकर इसे कर सकते हैं। इसके लिए बहुत ज्यादा इंवेस्टमेंट नहीं करना पड़ता। ध्यान रखने वाली बात है कि यह तरीका तब ही अपनाएं जब इसका असर आपके मुख्य जॉब या मुख्य काम पर न पड़े। साइड अर्निंग के कई तरीके बताए गए हैं, लेकिन हमेशा इसे अपनी स्किल, रुचि और जरूरत के मुताबिक चुनें। किसी के कहने पर इसे चुनना ठीक नहीं होता, क्योंकि ऐसी स्थिति में दबाव जैसे हालात बनते हैं।
ऑनलाइन क्रिएशन
अगर कुछ क्रिएट करने की खूबी है, तो उसे तैयार करके अमेजन, फ्लिपकार्ट और मीशो जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं। यहां अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कराकर पेमेंट से लेकर उसकी शिपिंग को मैनेज कर सकते हैं। यह काम आसानी से किया जा सकता है।
बुक या उपन्यास
अगर आपमें राइटिंग स्किल हैं, तो बुक या उपन्यास लिख सकते हैं। स्टोरीटेलिंग की स्किल को बड़ी ऑडियंस के साथ शेयर कर सकते हैं। पिछले कुछ साल में युवाओं के उपन्यास काफी पसंद किए गए हैं।