मेकअप करते समय न करें ये गलतियां
अच्छे मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल और पूरा वक्त देकर इसे करने के बाद भी कई बार आपको परफेक्ट लुक नहीं मिलता है। और तो और कई बार मेकअप के बाद आपको स्किन परेशानियों से भी गुजरना पड़ता है। इसके पीछे वजह होती हैं ऐसी कुछ गलतियां जो अक्सर हम करते हैं। परफेक्ट मेकअप लुक और स्किन की खूबसूरती बनाए रखने के लिए आपको इन मेकअप गलतियों से बचकर रहने की जरूरत है
■ सिर्फ चेहरा धोकर मेकअप लगाने की गलती ना करें। इससे आपका मेकअप ड्राई और क्रेक्ड नजर आएगा। हमेशा चेहरा धोने के बाद एक अच्छा मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।
■ यकीनन फेस पाउडर का इस्तेमाल ना सिर्फ आपके मेकअप को लंबे वक्त तक खराब होने से बचाता है, बल्कि ये आपको पुल कवरेज भी देता है। लेकिन, इसे ज्यादा इस्तेमाल करने की गलती ना करें। इससे आपका मेकअप ऐसा लगेगा जैसे अपने मेकअप बस थोप लिया है। इतना ही नहीं, इसके ज्यादा इस्तेमाल से ये अच्छी तरह सेट नहीं होगा और आपके मेकअप में लाइन्स नजर आने लगेंगी जो आपका लुक खराब करेगा। इसे हल्की क्वांटिटी में लें और ब्रश की मदद से लगाएं।
■ कभी भी मेकअप व्हाइट लाइट में ना लगाएं। इसे हमेशा नैचुरल लाइट या रात का वक्त हो तो येलो लाइट में लगाएं। व्हाइट या कम लाइट वाली जगह में मेकअप करने से चांसेज होते हैं कि आप ज्यादा ब्लश और हाईलाइटर अप्लाई कर लेंगी, जो आपका लुक खराब करेगा।
*****